कोलार पर आज थाना कोलार के प्रभारी श्री सुधीर अरजरिया जी ने कोलार के दसहरा उत्सव एव दुर्गा उत्सब समितियो की बैठक ली बैठक में कोविड के बड़ते सक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी महोदय ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के हिसाब से सभी समितिया धार्मिक कार्य करे एव दसहरा राम बारात या भीड़ बाले कोई भी आयोजन ना करे इस पर दसहरा उत्सब समितियों के अध्यक्ष ने शासन प्रशासन का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
बाद में पहाड़ी मंदिर की समिति माँ पहाड़ा बाली सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यम मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि हम प्रसासन के निर्देशो का पूरा पालन करते हुए इस बर्ष रावण दहन ना करने का फैसला करते है। इस बार कोलार के जनमानस को पहाड़ी मंदिर समिति दसहरा पर पिछले बर्षो के रावण दहन ओर आतिशबाजी के वीडियो फेसबुक अपलोड कर जनता को दिखयेगी।
समिति अध्यक्ष सत्यम मीना बताया कि प्राचीन माता के मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलन कर रोज सतसप्तमी का पाठ किया जायेगा।एव कोलार के धार्मिक जनमानस श्रद्धालुओ को लाइव आरती में शामिल कर माताजी के रोज सुबह शाम दर्शन समिति के कार्यकर्ता फेसबुक के माध्यम से कराएंगे।
इस मौके पर श्री मीना बताया कि अष्टमी पर हवन कर प्राचीन माताजी से कोरोना सक्रमण रोकने के लिए प्राथना करेंगे।एव नवमी पर प्रसासन के नियम अनुसार ही कन्यापूजन एव कन्याभोज एव हलवा पूरी का परसाद वितरण करेंगे।
समिति के अध्यक्ष सत्यम मीना ने कोलार बासियों से पहाड़ी मंदिर की ओर से अपील करते हुए धार्मिक श्रद्धालुओं से अपने घरों में रहकर माताजी की पूजा पाठ आराधना एव प्रसासन के निर्देशो का पालन करने की बात कही।
मीडिया प्रभारी
पहाड़ी मंदिर
Post a Comment