स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा हेतु चयनित वार्डों के पार्षदगण को दी गई प्रतिस्पर्धा के मानकों की जानकारी
भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा हेतु निर्धारित मानकों की जानकारी चयनित वार्डों के पार्षदगण को देने हेतु एक बैठक आहूत की और भोपाल शहर को स्वच्छतम शहर बनाने हेतु प्रतिस्पर्धा में अपने-अपने वार्डों का बेहतर प्रदर्शन करने का आव्हान किया साथ ही बैठक में पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिस्पर्धा के मानकों एवं प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण में इस प्रतिस्पर्धा हेतु 200 अंक निर्धारित किए गए हैं साथ ही वार्डों में स्वच्छता के विभिन्न घटकों के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्ड को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में प्रतियोगिता हेतु चयनित 24 वार्डों के पार्षदगण के अलावा अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण की उपस्थिति में शनिवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के निर्धारित मानकों अनुसार नगर निगम सीमा अंतर्गत समस्त वार्डों में समग्र स्वच्छता बनाये रखने के लिए विशेष स्वच्छता प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा के आयोजन व प्रतिस्पर्धा के निर्धारित मानकों व
Post a Comment