किसान विरोधी बिल के विरोध में, जिला कांग्रेस भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष माननीय श्री अरुण श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में प्रदर्शन

किसान विरोधी बिल के विरोध में आज जिला कांग्रेस भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष माननीय श्री अरुण श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया एव केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के अहित में लाया गया बिल बापस करने की मांग को लेकर कमला पार्क रेत घाट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बिल बापस लेने की मांग की इस मौके पर मध्यप्रदेस कांग्रेस के महामंत्री माननीय श्री अवनीश भार्गव जी ने भोपाल सहित प्रदेश में खराव हो चुकी खरीफ फसल के मुआबजे की मांग करते हुए कहा कि जहां प्रदेस का किसान कर्ज से परेशान है फसल खराव होने के कारण अन्न दाता खुद के घर चलाने में असमर्थ हो चुका है। बही प्रदेस सरकार घोषणा कर कर के किसानों के जले पर नमक छिड़क रही है। कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने जल्द किसानों को मुआवजा देने की मांग की।इस मौके पर जिला कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता और बहुत संख्या में किसान मौजूद थे। 

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post