दलित प्रधानपति की जलाकर हत्‍या, 3 आरोपी अरेस्‍ट, 2 की तलाश में दबिश



अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दबंगों ने पहले तो दलित ग्राम प्रधान के पति का अपहरण किया, फिर एक मकान के बाउंड्रीवाल में उन्‍हें जिंदा जलाकर फरार हो गए। प्रधान पति की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे घरवालों ने तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव व्‍याप्‍त हो गया है। परिजनों ने गांव के ही पांच दबंगों पर अपहरण कर हत्‍या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है जबकि दो अन्‍य की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने किसान बीमा योजना के तहत प्रधानपति के परिवार को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का है। यहां गुरुवार देर शाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव से गायब हो गए। कुछ देर बाद गांव के ही एक मकान की बाउंड्री में अर्जुन करीब 90 फीसदी अवस्था में जले हुए मिले। पता चलते ही घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया। 


अस्‍पताल ले जाने के दौरान हुई मौत


अर्जुन के परिजनों की मानें तो शाम करीब 6 बजे प्रधानपति का अपहरण किया गया। उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई। वहीं अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह बताया कि ग्रामीणों ने प्रधानपति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बचे दो की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post