कोलार, जिला कांग्रेस ग्रामीण के उपाध्यक्ष नरेश राजपूत ब्लॉक कांग्रेस कोलार कार्यबाहक अध्यक्ष *नीरज गोर* के नेतृत्व में ललिता नगर तिराहे पर समस्त कांग्रेस जन एकत्रित हुए। एव पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजयसिंह जी का जन्म दिन हर्षोउल्लास से मनाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह जिन्दावाद के नारों के बीच केक कटा गया।
उसके बाद मंदिर पर भोग लगी खिचड़ी का वितरण किया।कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता श्री *श्याम सिंह मीना* ने उपस्थिति कांग्रेसजन को बताया कि माननीय राजा साहब अभिवाजित मप्र के मुख्यमंत्री रहे।
उन्होंने अपने कार्यकाल में भोपाल में वीआइपी रोड़ नई विधान सभा कोलार का पानी और कोलार बासियों को 610 क्वाटर,210 क्वाटर 110 गणेश नगर कालोनिया बनाई।
इतना ही जिस पुल से हम रोज गुजरते है बो भी माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी बनवाया था ऐसे नेता की आज हम सब कांग्रेस जन ओर भोपाल बासियों को जरूरत है हम भगवान से प्राथना करते है कि उन्हें दिर्घायु स्वास्थ्य प्रदान करे।इस मौके पर कांग्रेस की बरिष्ठ नेत्री श्री मति अम्बिका पाठक (प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी म. प्र.),श्रीमती नीतू पटेल जी, श्री माखन मीना जी,श्री नरेश अग्रवाल जी,श्री विजय जोहरी जी , श्री रघुनाथ चोरे जी, मीना दांगी जी, श्री विजय मालवीय जी,श्री जीवन मीना जी,श्री गगन सिंह जी,श्री सत्यम मीना जी उपस्थित थे
Post a Comment