महापौर श्रीमती मालती राय ने वार्ड क्रमांक 04 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का
जायजा लेते हुए दिए निर्देश
भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि मुख्य मार्गों एवं बाजार में लगने वाले जाम से निजात पाने और सुगम यातायात एवं स्वच्छता के दृष्टिगत व्यापारी अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा के भीतर ही रखें तथा सड़क पर खड़े होने वाले फल, सब्जी, फुल्की, चाट आदि के ठेलों को व्यवस्थित करें। महापौर श्रीमती राय ने बैरागढ़ फायर बिग्रेड के सामने बंद पड़े फाउंटेन को चालू करने, शहीद हेमू कालानी खेल मैदान में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने, मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट कराने, सुलभ जनसुविधा केन्द्र के आसपास सफाई कराने, क्षतिग्रस्त चेम्बर पर ढक्कन लगाने, नाला-नालियों, सड़कों, गलियों की बेहतर साफ-सफाई करने हेतु टीम बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले वार्ड क्रमांक 04 के दरोगा एवं सुपरवाइजर को बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के. सिंह बघेल, श्री राजेश हिंगोरानी, पार्षद श्री अशोक मारन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर के मुख्य मार्ग, बाजार सहित वार्ड क्रमांक 04 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण आदि के संबंध में
Post a Comment