27 लाख की सीमेंट से भरा ट्रक चुराने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े



- चोरी का माल खरीदने वाले पर भी मामला दर्ज 


अकरम खान @ क्राइम रिपोर्टर
भोपाल। मिसरोद थाना पुलिस ने 27 लाख रुपए की सीमेंट से भरे ट्रक को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक चुराने के आरोप में 3 आरोपियों को पकड़ा है। ट्रक चालक को अधिक मात्रा में शराब पिलाकर आरोपी ट्रक ले उड़े थे, इस मामले का पुलिस ने महज 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। 
पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को फरियादी अग्निवेश मीणा ने रिपोर्ट किया कि नंद किशोर दशोराजी निवासी निम्वायडा राजस्थान के यहां ट्रक चलाता है फरियादी 18 जनवरी को ट्रक क्रमांक आरजे -09- जीसी -3506 में वंडर सीमेंट की 920 बोरी भरकर निम्बायडा राजस्थान से बाबडिया कला भोपाल के लिए आया था। भोपाल आते समय 19 जनवरी की रात में 8 से 9 बजे के मध्य ड्राईवर को विदिशा चौराहे भोपाल पर एक व्यक्ति मिला। जिससे ड्राईवर नें बिल्टी मे दिए गए पते के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं हम्माली और गाड़ी पहुंचाने का काम करता हूं मै तुम्हे बिल्टी वाले पते पर पहुचा दूंगा तो ड्राईवर ने उसे ट्रक में बैठा लिया। ट्रक में बैठने के बाद उसने ड्राईवर से दोस्ती कर ली जो साथ में बैठकर 11 मील तक आया और अपने दो साथियो को और बुलाया तथा साथ मैं बैठकर शराब पिलाई। शराब का नशा बहुत हो गया और नशे की हालत में ड्राईवर वहीं सो गया, सुबह करीबन 8 बजे ड्राईवर की आंख खुली तो देखा की सीमेंट से भरा हुआ ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 3506  नहीं था , वह तीनों लोग सीमेंट से भरा ट्रक चोरी कर ले गये। ड्राईवर  भोपाल से निम्बायड़ा राजस्थान अपने सेठ नंद किशोर दशोरा के यहां पहुंचा उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। बाद में उन्हे साथ लेकर भोपाल थाना मिसरोद में 23 जनवरी को रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 45/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर पुलिस थाना मिसरोद द्वारा अनुसंधान में लिया गया। 
पड़ताल के दौरान ट्रक मालिक से पूछताछ पर पता चला कि ट्रक में जीपीएस ट्रेकर लगा है। पुलिस टीम द्वारा ट्रेकर की मदद से ट्रक एवं चोरी गए सीमेंट की जानकारी प्राप्त कर आरोपीगण की जानकारी 11 मील तरफ मिलने पर घेराबंदी की गई जो नंदी चौराहा 11 मील के पास दिखे है, वह पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछा जिसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम नवीन पाटीदार पिता कैलाश पाटीदार (32)निवासी ग्राम श्यामपुर जिला सीहोर, शहजाद खान पिता मजीद खान (33) निवासी ग्राम झिरनिया थाना परवलिया सडक़ भोपाल को होना बताया ।
 आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया, उन्होंने चोरी की सीमेंट की 390 बोरी आदर्श प्रिकाष्ट के मालिक आदर्श रावत उर्फ नीरज के यहा बेचना बताया एवं ट्रक को वही छिपाकर खड़ा करना बताया। पुलिस ने ट्रक ट्रक और सीमेंट की बोरिया बरामद करने के साथ ही आरोपियों के साथ करण गौर पिता गोपीलाल गौर (24) निवासी ग्राम जाजनखेड़ी थाना नजीराबाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आदर्श प्रिकास्ट के मालिक आदर्श राव उर्फ नीरज को चोरी का माल खरीदने पर आरोपी बनाया गया है। 

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post