सडक़ सुरक्षा माह : शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दिखाई फिल्म


 सैय्यद नाहिद  @ क्राइम रिपोर्टर
भोपाल। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत  बाल समिति भोपाल में शासकीय स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत लगभग 150 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों पर बनी ट्रैफिक एनिमेटेड फिल्म दिखाई गई, इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई चित्रकृतियों को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने बच्चों से सडक़-सुरक्षा पर किए सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर श्री सिंह द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए सभी बच्चों को यातायात पुलिस की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। 

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post