निगम अमले ने विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले 32 पषुओं को कांजी हाउस भेजा




23 पशुओं को गौशाला भेजा, 02 पशुओं को आसरा में भर्ती कराया तथा हांका पाटी ने 
10 पषु को हांकने की कार्यवाही की
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कांे एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पषुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों पर कार्यवाही के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 32 पषुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा। निगम अमले ने 23 पशुओं को जीवदया गौशाला भेजा जबकि 02 पशुओं को आसरा भेजा साथ ही हाका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही भी की।
निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर नेहरू नगर, अवधपुरी, रातीबड, अरेरा कालोनी, नीलबड, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, जेल रोड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 32 पषुओं को पकड़कर कांजी हाउसों में भेजा। निगम अमले ने 23 पशुओं को जीवदया गौशाला भेजा जबकि 02 पशुओं को आसरा भेजा साथ ही हाका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही भी की।

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post