अवैध रूप से बनीं झुग्गी व छप्पर सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाते हुए बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनीं झुग्गी व छप्पर सहित अन्य प्रकार से किया गया अतिक्रमण हटाते हुए सांची पार्लर सहित बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, तखत, गमले, स्टूल, पलंग, कैरेड, बांस चेली, डलिया आदि अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पालीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ एवं कॉरीडोर से अतिक्रमणों को हटाते हुए अवैध रूप से पार्क किए गए 03 चार पहिया वाहन व 13 दुपहिया वाहन जप्त कराकर जहांगीराबाद व श्यामला हिल्स पुलिस चौकी में भेजे।
निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देषों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को पालीटेक्निक चौराहे से भारतमाता चौराहे तक तथा श्यामला हिल्स दूरदर्शन केन्द्र, लिंक रोड नं. 02 व 03, ऐशबाग, डीआईजी बंगला, छोला रोड, फूटा मकबरा, चौक बाजार, जैन मंदिर रोड, इतवारा, मछली बाजार, शिवाजी नगर, कोलार रोड, मंदाकिनी परिसर, गुडशेफर्ड कालोनी, ग्रीन वैली स्कूल, जेके हास्पिटल, मीनाल रेसीडेंसी, जेके रोड, चाणक्यपुरी, जहांगीराबाद शब्बन चौराहा, अरेरा कालोनी ई-5, एम.पी.नगर, बोर्ड आफिस चौराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पालीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ एवं कॉरीडोर से अतिक्रमणों को हटाते हुए अवैध रूप से पार्क किए गए 03 चार पहिया वाहन व 13 दुपहिया वाहन जप्त कराकर जहांगीराबाद व श्यामला हिल्स पुलिस चौकी में भेजे साथ ही अवैध रूप से बना 01 छप्पर भी तोड़ा। निगम अमले ने बड़ी संख्या में सड़कों एवं फुटपाथों पर लगाये गए ठेले, पान पार्लर, गुमठी आदि हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने एम.पी.नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनी झुग्गीे तोड़ने की कार्यवाही की साथ ही ऐशबाग क्षेत्र स्थित कलाम पार्क के पास से अतिक्रमण कर रखी गई 01 सांची पार्लर जप्त किया। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से 25 ठेले, 03 गुमठियां, 35 फाईबर स्टूल, 10 गमले, 01 तखत, 01 पलंग, 04 कैरेड, 03 बांस की चेलियां, 08 डलियां आदि सामान जप्त किया।
निगम अमले ने समझाइश भी दी कि पुनः अतिक्रमण न करें अन्यथा और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment