भोपाल। नगर निगम द्वारा सडक़ों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई गई। दुकानें, ठेले, गुमठी, पान पार्लर, अवैध रूप से रखी फर्शियां, चबूतरे, अवैध रूप से खडे, मैजिक वाहन सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया और छत ठेले, बोर्ड, लोहे के फ्रेम, पान पार्लर, लोहे के पलंग, जंजीर, कैरेट व सीट कवर्स आदि जप्त किए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को बागमुगालिया, लहारपुर, बांसखेड़ी, इतवारा, करोद, सुभाष नगर, मेहता मार्केट, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, पुरानी जेल, मोती मार्केट, कोलार रोड, केरवा नदी रोड, एयरपोर्ट रोड, एम.पी.नगर, डीबी मॉल, अवधपुरी, डीआईजी बंगला, जवाहर चौक, नेहरू नगर, कमला पार्क आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई गई दुकानें, ठेले, गुमठी, पान पार्लर हटाये साथ ही अवैध रूप से लगाई गई फर्शियां व अवैध बनें चबूतरे व अन्य अवैध निर्माण, अवैध रूप से सडक़ पर खड़े मैजिक वाहन, बोर्ड आदि रखकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया और 8 छत ठेले, 4 बोर्ड, 1 पान पार्लर, 6 लोहे के पलंग, 10 लोहे के फ्रेम, 6 कैरेट, 4 जंजीर व लूज सीट कवर्स जप्त करने की कार्यवाही की।
Post a Comment