चाकूबाजी के आरोपियों को भागने से पहले पुलिस ने दबोचा



भोपाल। थाना टीटी नगर इलाके में तलवार और डंडे लहराकर एक युवक पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह प्रयागराज भागने की फिराक में थे। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए आपस में एक दूसरे का मुंडन कर दिया था। 

पुलिस के अनुसार थाना टीटी नगर इलाके में 22 जनवरी को 06,05, 08 दुकान सरस्वती नगर में फरियादी रोहित बाधवानी और आशीष अहिरवार के साथ आरोपियों रोहित कबीरपंथी, चीनू, अभय सोनी, हनी, निक्की व अन्य द्वारा अपने हाथों मे बेसवाल के डंडे व छुरी से हमला किया व मारपीट की गई जिस पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। 
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया द्वारा तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लगाया गया। 

घटना के बाद पुलिस के डर से लगातार बाहर भाग रहे थे तथा बीच में अपना मोबाईल चालू कर बंद कर ले रहे थे, जिससे आरोपियों की लोकेशन टे्रस करने में दिक्कत आ रही थी। विगत रात दो बार आरोपी की लोकशन परवलिया आने पर थाना टीटी नगर पुलिस ने अपने मुखबिरों से पता किया तो ज्ञात हुआ कि एक आरोपी दक्ष बुंदेला के मामा जो परवलिया गांव में रहते है के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा है। पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी शादी वाले घर से दूर एक खण्डरनुमा घर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली उर्फ रितिक पिता मोहन कबीर पंथी (24) निवासी झुग्गी सुनहरी बाग टीटी नगर भोपाल, असद खान उर्फ चीनू पिता हमीद खान (25) निवासी नेहरू नगर भोपाल हाल पता छावनी मंगलवारा भोपाल, नितिन कटयारे उर्फ निक्की पिता स्व. राकेश कटयारे (23)निवासी बाणगंगा टीटी नगर भोपाल और दक्ष बुंदेला पिता संजय बुंदेला (19) निवासी अम्बेडकर नगर कमला नगर भोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया व गठित टीम उप निरीक्षक सुनील भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक मुजफ्फर खान, मनोज जोठे, नारायण मीणा, अनंत सोमवंशी, महिला प्रधान आरक्षक ललिता रघुवंशी, आरक्षक अविनाश भारती, अरविंद यादव, सतेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

वार्ड समस्या एवं प्रतिक्रिया लिखें (0)

Previous Post Next Post